scriptAirtel ने सबसे धाकड़ प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा | airtel new data plan rs 181 | Patrika News
मोबाइल

Airtel ने सबसे धाकड़ प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा

इन दिनों Airtel, BSNL, Idea और Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियों में डाटा वार जारिए है। इस बीच Airtel ने नया प्लान अपने यूजर्स के लिए पेश किया है।

Oct 01, 2018 / 02:27 pm

Pratima Tripathi

airtel

Airtel ने सबसे धाकड़ प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा

नई दिल्ली: इन दिनों Airtel, BSNL, Idea और Jio जैसी टॉप कंपनियां अपने नए-नए प्लान पेश करने में लगे हुए है। इस बीच एक बार फिर Airtel ने नया प्लान अपने यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 42 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 14 दिनों की है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

Airtel के इस नए प्लान की कीमत 181 रुपये है और इसकी वैधता 14 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 100 मैसेज और प्रतिदिन 3जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि पैक को कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया गया है लेकिन दिल्ली के ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि एयरटेल के इस पैक की टक्कर में किसी दूसरी कंपनी का कोई प्लान अभी तक नहीं आया है।
बता दें कि एयरटेल के इस प्लान को सिर्फ जियो का 198 रुपये वाला पैक ही मात दे सकता है। क्योंकि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 56जीबी डेटा मिलता है। हर दिन यूजर्स इस प्लान में 2जीबी 4जी डाटा यूज करते हैं। साथ ही इस पैक में जियो सब्सक्रिप्शन और अनलीमिटेड वॉयस कॉल, 100 मैसेज का लाभ भी यूजर्स को दिया जाता है। हालांकि प्रतिदिन डाटा देने के मामले में जियो एयरटेल से पीछे है, लेकिन वैधता के मामले में कही ज्यादा बेहतर प्लान साबित हो सकता है।
बता दें कि जियो के 198 रुपये प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पिछले महीने 195 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसमें हर दिन 1.25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है। इस पैक की वैधता भी 28 दिनों की है, लेकिन इस प्लान को कुछ सर्कल के लिए ही पेश किया गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Airtel ने सबसे धाकड़ प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा

ट्रेंडिंग वीडियो