scriptखरीदने जा रहे हैं Second hand smartphone, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा जरा-सा भी नुकसान | 5 things to check when buying a used phone | Patrika News
मोबाइल

खरीदने जा रहे हैं Second hand smartphone, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा जरा-सा भी नुकसान

आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आएगी। यहां आपको कुछ टिप्स मिलेंगे, जो पुराना फोन खरीदते समय आपके बहुत काम आएंगे।

Feb 08, 2022 / 12:39 pm

Ajay Verma

smartphone.jpg

Smartphone

भारतीय बाजार में कई ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिन्हें सभी खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से यूजर्स का बजट उन्हें फोन खरीदने की अनुमति नहीं देता है। यही कारण है कि अब लोग नए फोन की बजाय पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, इस दौरान यूजर्स कई बार फोन खरीदते समय ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी नुकसान होता है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। ये टिप्स पुराना फोन खरीदते वक्त आपके बहुत काम आएंगे।


कैमरे पर दें ध्यान :

फोन का कैमरा अहम स्पेसिफिकेशन में से एक है। पुराना फोन खरीदते वक्त कैमरे से कई फोटो क्लिक करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी ठीक है या नहीं। इसके अलावा कैमरे की कंडीशन का भी पता चल जाएगा।

मोबाइल का बिल जरूर लें :

पुराना स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका बिल जरूर लेना चाहिए। इससे पुष्टि हो जाएगी कि मोबाइल चोरी का नहीं है और यह भी पता चल जाएगा कि मोबाइल का इस्तेमाल कितने महीने तक किया गया है।

ये भी पढ़ें : Valentine Week Gifts: वैलेंटाइन वीक का हर दिन होगा ख़ास! ये वेबसाइट्स गिफ़्ट्स पर दे रहे हैं शानदार डील

स्मार्टफोन की बॉडी करें चेक :

पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उसकी बॉडी चेक करें। चारों कोनों के साथ स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट पर जरूर ध्यान दें।

डिस्प्ले करें चेक :

सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते वक्त जांच करने वाली महत्वपूर्ण चीज डिस्प्ले है। डिस्प्ले वास्तव में डिवाइस के सबसे महंगे पार्ट में से एक है। इसकी जांच करने के दौरान ये सुनिश्चित करें कि स्क्रीन नकली है या असली और इसपर कोई दरार या स्क्रैच तो नहीं है।

ये भी पढ़ें : एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक

सिम कार्ड स्लॉट और पोर्ट की करें टेस्टिंग :

मोबाइल खरीदने से पहले उसके चार्जिंग पोर्ट और सिम कार्ड स्लॉट की जांच करें। आप पावरबैंक के जरिए चार्जिंग पोर्ट की टेस्टिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिम कार्ड लगाकर सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ फोन पर बात करके माइक की जांच करें। अगर फोन की ये सभी चीजें ठीक हैं तो तभी खरीदें। वरना पुराना डिवाइस न खरीदें।

Hindi News / Gadgets / Mobile / खरीदने जा रहे हैं Second hand smartphone, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा जरा-सा भी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो