इंजन और पावर:
Altroz CNG के जरिये कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। टाटा मोटर्स को CNG सेगमेंट में आगे निकलना है तो उसे कीमत और माइलेज पर ज्यादा फोकस करना होगा।
देश हुआ फ़िदा:
Altroz CNG की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें इनमें 60-लीटर की क्षमता वाला डबल CNG सिलेंडर का सेटअप दिया गया है, जिसकी वजह से इनके Boot स्पेस में कोई कमी नहीं हुई है। टाटा की इस टेक्नोलॉजी पर आज पूरा देश फ़िदा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्ट्रोज और पंच की माइलेज 27km/kg के आस-पास हो सकती है। कीमत की बात करें तो Altroz के CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा हो सकती है। Altroz CNG का सीधा मुकाबला मारुति की बलेनो CNG और टोयोटा ग्लैंजा CNG से होगा।
Altroz CNG के फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल सकता है।
60 से ज्यादा फीचर्स के साथ TVS Ntorq 125 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च