Jio Mart App की मदद से आईफोन या ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स आसानी से शॉपिंग कर सकते है। इस ऐप पर ग्रोसरी शॉपिंग के लिए बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे है। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज ही प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके अपनी आईडी क्रिएट करके ऐप से सामान ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
27 जुलाई को OPPO F15 का नया वेरिएंट बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत
फिलहाल रिलायंस जियो ने JioMart बीटा प्लैटफॉर्म को देशभर के करीब 200 शहरों में लॉन्च किया है। इस ऐप में कई नए ब्रैंड्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें कार्ड से लेकर नेटबैकिंग और मोबाइल वॉलेट्स की भी सुविधा दी गयी है जिसकी मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही कैश ऑन डिलिवरी का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे की घर पर प्रोडक्ट्स आने के बाद पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी सीईओ मुकेश अंबानी ने जानकारी देते हुए हाल ही में बताया था कि इस प्लैटफॉम पर रोज करीब 2.5 लाख ऑर्डर रिसीव किए जाते हैं।