फिर सुलगा गोधरा: संप्रदायिक हिंसा भड़कने से छह लोग घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
उन्होंने कहा कि वर्तमान में याहू मैसेंजर के विकल्प के लिए कोई और उत्पाद उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा कि वह लगातार नई सेवाओं और ऐप्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें से एक ‘याहू स्कवीरल ‘ नाम का ऐप भी है, फिलहाल यह बीटा फॉर्म में है।’स्क्वीरल’ एक समूह मैसेंजिंग ऐप है, जिसका याहू ने पिछले साल परीक्षण किया था। याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक उपयोगकर्ता अपने निजी कंप्यूटर या उपकरण में अपना चैट इतिहास डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ रेप के झूठे आरोप का खुलासा, जबरन नहीं सहमति से बने थे दोनों के बीच संबंध
इसके सभी यूजर्स को नए मैसेजिंग स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर पर याहू मैसेंजर के डाउनलोड की संख्या 50,000,000 से भी ज्यादा है। कंपनी की ओर से कहा गया कि याहू मैसेंजर वेब मैसेजिंग ऐप के मामले में सबसे पुराना ऐप है। हमारे पास विश्वसनीय यूजर्स हैं जो याहू मैसेंजर को शुरुआत से ही इस्तेमाल करते आ रहे हैं। याहू मैसेंजर वेब मैसेजिंग ऐप के मामले में सबसे पुराना ऐप है। कंपनी ने दावा किया है कि कुछ नए बदलाव के साथ यूजर्स याहू मैसेंजर के स्थान पर नए ऐप स्क्विरल को काफी पसंद करेंगे।