बता दें कि अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 24 जून से 30 जून तक भारत, श्रीलंका, जापाना और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पोम्पियो अपने यात्रा की शुरूआत करते हुए आज (24 जून) को नई दिल्ली पहुंचे हैं।
पीएम मोदी और सुब्रमण्यम जयशंकर से करेंगे मुलाकात
माइक पोम्पियो बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। वह अपने समकक्ष विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से आर्थिक संबंधों में बढ़ते तनाव के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। बता दें कि जयशंकर के पास अमरीका के मामले में लंबा अनुभव है और वे सभी मुद्दों की बेहतर समझ रखते हैं। माना जा रहा है कि उनके अनुभव से दोनों देशों के बीच तालमेल बैठाने में मदद मिलेगी।
नई सरकार के साथ अमरीकी तालमेल बैठाने की कवायद
गौरतलब है कि यह बैठक नई सरकार के साथ अमरीकी तालमेल बैठाने के लिए होगी। क्योंकि इस बार सुषमा स्वराज के बजाय जयशंकर इस संबंध को आगे बढ़ाने के लिए होंगे। जयशंकर के साथ अमरीकी विदेश मंत्री की यह पहली बैठक है। सूत्रों के अनुसार जयशंकर और पोम्पियो मुद्दों को सुलझाने पर नहीं, बल्कि आगे बढ़ने के तरीके पर एक सामान्य समझ हासिल करने पर विचार करेंगे ताकि वे दोनों देश सही रास्ते पर आगे बढ सकें।
ईरान मुद्दे पर ट्रंप का यू टर्न! अमरीका के सामने ‘इमेज’ बचाने की चुनौती
पोम्पियो को मोदी अपने आवास पर बुला सकते हैंइस दौरान पोम्पियो को पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर बुला सकते हैं। अमरीकी विदेश मंत्री बुधवार शाम को एक नीतिगत भाषण भी देंगे। इस महीने भारत के लिए व्यापार विशेषाधिकारों की वापसी के बाद भारत ने अमरीका पर बादाम, सेब और अखरोट सहित 28 अमरीकी उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाया। पिछले साल भारत ने इस्पात और एल्यूमीनियम पर उच्च अमरीकी आयात शुल्क के प्रतिशोध में टैरिफ की घोषणा की थी।