कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है
ओमाहा पर दिखा बैलूनअमरीकी युद्धपोत ओमाहा पर दिखे एक यूएफओ के बारे में खुफिया एजेंसियां पुष्टि कर पाई हैं। अमरीकी नेवी और पायलटों ने इसे बैलून करार दिया है। साथ ही रिपोर्ट में तीन अन्य साइटिंग के बारे में भी रिपोर्ट में निष्कर्ष के प्रयास किए गए हैं।
जानिए आखिर 21 जून को क्यों होता है साल का सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात
सेंसर में आई गतिविधियांरिपोर्ट में कहा गया है कि सेनाओं के सेंसर ने असामान्य गतिविधियों की पहचान की। लेकिन डेटा और अन्य सबूतों के अभाव में इन्हें यूएफओ घोषित नहीं किया जा सकता है। कुछ कथित यूएफओ बेहत उन्नत भी थे।
दूसरे विश्वयुद्ध का बंकर अब दुनिया का पहला 10K 3D तारामंडल
रिपोर्ट से सवाल ज्यादा, जवाब कमनौ पन्नों की इस रिपोर्ट से जवाब कम और सवाल ज्यादा उठने लगे हैं। यूएफओ विशेषज्ञों का कहना है कि रिपोर्ट में तथ्यों को छिपाया गया है। जबकि पूर्व में अमरीकी सरकारों द्वारा यूएफओ के बारे में जानकारी पाने के लिए बड़ा बजट और विशेषज्ञ लगाए गए थे।