पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए दिया बयान
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में छपे कुरैशी के बयान में कहा गया,’वे लोग झुक कर नहीं बल्कि सिर उठाकर दोस्ती की बात करने आए हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन में रविवार को कैपिटल वन एरेना में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए कुरैशी ने यह बयान दिया। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान नए पाकिस्तान का नक्शा और अपना ख्वाब राष्ट्रपति डोनाल्ड के सामने रखेंगे।
इमरान खान का अमरीका दौरा: विश्व बैंक चीफ से मिले पाक पीएम, आज होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
अपने संबोधन में कुरैशी ने कहा कि इमरान ने कई साल बाद अमरीका की जमीन पर कदम रखा है। यात्रा के दौरान इमरान के विचारों की गूंज पूरे अमरीका में फैल चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में अमन और खुशहाली हो।
शरीफ पर साधा निशाना, इमरान की तारीफ की
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने नए पाकिस्तान के सपने को पूरा करने के लिए विदेश में बसे पाकिस्तानियों की मदद का भी आह्वान किया। उन्होंने पुरानी सरकारों को निशाना बनाते हुए कहा कि पहले विदेश में बसे पाकिस्तानी पैसा कमाकर देश भेजते थे, लेकिन हुक्मरान पाकिस्तान को लूटकर पैसा विदेश में निजी स्तर पर निवेश करते रहे। साथ ही पाक पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा इमरान ऐसे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हैं, जो आम हवाईजहाज से अमरीका आए हैं और पांच सितारा होटल के बजाए पाकिस्तान हाऊस में ठहरे हैं।