scriptफिर होगा परमाणु-बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण: किम जोंग | North Korea readying another nuclear bomb for test: Kim Jong un | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फिर होगा परमाणु-बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण: किम जोंग

उत्तर कोरिया परमाणु क्षमता में वृद्धि के लिए परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल-परमाणु परीक्षण करेगा

जयपुरMar 15, 2016 / 10:08 am

Rakesh Mishra

Kim

Kim

सोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उत्तर कोरिया जल्द ही एक और परमाणु परीक्षण एवं परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करेगा। समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमता में वृद्धि के लिए शीघ्र ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल और एक परमाणु परीक्षण करेगा।

किम जोंग उन की इस घोषणा से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और बढ़ सकता है। दक्षिण कोरियाई और अमरीकी सेना यहां बड़े पैमाने पर सैनिक अभ्यास में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी महीने में उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण और पिछले महीने किए गए लंबी दूरी के रॉकेट परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक नया प्रस्ताव पारित कर उसके खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई थी। उत्तर कोरिया ने जनवरी महीने में हाइड्रोजन बम परीक्षण करने का भी दावा किया था।

Hindi News / world / Miscellenous World / फिर होगा परमाणु-बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण: किम जोंग

ट्रेंडिंग वीडियो