भीमा-कोरेगांव हिंसा का आरोपी बोला- मेरे बाग के आम खाने से होता है संतान सुख प्राप्त
दरअसल, साउथ कोरिया के एक समाचार पत्र में चौंकाने वाली खबर प्रकाशित हुई है। खबर में कहा गया है कि किम जोंग उन अपनी सुरक्षा को लेकर इतने गंभीर हैं कि वह अपनी बुलेट प्रूफ कार में अपने साथ पर्सनल टॉयलेट भी लेकर पहुंचे हैं। उनका यह टॉयलेट प्योंगयांग ने खास तौर पर उनकी सिंगापुर यात्रा के लिए बनवाया है। आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से किम जोंग अपना टॉयलेट भी साथ लेकर चलते हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब वह नॉर्थ कोरियन गार्ड कमांड यूनिट से भागे अफसर ली युन क्योल ने साउथ कोरिया में शरण लेने के बाद मीडिया के सामने यह बात कही। इस अफसर ने दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया का शासक अपना टॉयलेट साथ लेकर चलते हैं।
नायक फिल्म के ‘अमरीश पुरी’ बने पीयूष गोयल, पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर
ली युन ने एक मीडिया हाउस से बताया था कि किम जोंग को डर है कि कोई उनके मल-मूत्र का सैंपल लेकर उनकी हेल्थ से जुड़ी कोई अहम जानकारी न हासिल कर ले। यही कारण है कि किम किसी शत्रु के हाथ अपनी कोई ऐसी जानकारी नहीं लगने देना चाहते। इसलिए वो अपना टॉयलेट तक अपने साथ लेकर चलते हैं।