scriptमैक्सिको में कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में हुई 6 लोगों की मौत | Car accident killed 6 people in Mexico | Patrika News
विदेश

मैक्सिको में कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में हुई 6 लोगों की मौत

Mexico Road Accident: मैक्सिको में गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 01:47 pm

Tanay Mishra

Accident

Road accident in Mexico

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही इस तरह के एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब मैक्सिको (Mexico) में हुआ है। गुरुवार की सुबह मैक्सिको के मिचोआकेन (Michoacan) राज्य में टोकुम्बो (Tocumbo) के ला वेंटिला (La Ventilla) शहर के पास लॉस रेयेस-जैकोना राजमार्ग (Los Reyes-Jacona Highway) पर एक कार और पिकअप ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ।

6 लोगों की मौत

मैक्सिको के मिचोआकेन राज्य में टोकुम्बो के ला वेंटिला शहर के पास लॉस रेयेस-जैकोना राजमार्ग पर कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोगों ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

2 लोग गंभीर रूप से घायल

इस रोड एक्सीडेंट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य गंभीर ही बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

सचिवालय में लगी भीषण आग, मंत्रालयों के दस्तावेज जलकर हुए खाक



मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच की प्रोसेस शुरू कर दी। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार और ट्रक की टक्कर किस वजह से हुई।

यह भी पढ़ें

रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?

Hindi News / world / मैक्सिको में कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में हुई 6 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो