इन आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अप्रैल में अमरीका में बेरोजगारी दर जो 14.7 फीसदी थी, वह मई में घटकर 13.3 फीसदी हो गई है। बीते कई महीनों से कहा जा रहा था कि अमरीका में लाखों की नौकरियां दांव पर हैं। ऐसे में ये खबर राहत देने वाली है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन में ढील के बाद कई सेक्टरों में लोगों को रोजगार मिलने लगे हैं। होटल जिम, क्लब और कई कंपनियां दोबारा शुरू हो गई हैं। जिनकी वजह से ये आंकड़े सामने आए हैं।
25 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं गौरतलब है कि अमरीकी बाजार में कोरोना वायरस महामारी से हुई छंटनियों के बाद मई में 25 लाख नई नौकरियां पैदा हुई हैं। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका में लॉकडाउन में ढील के बाद से उद्योगों ने रफ्तार पकड़ी है। इसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों को भर्ती किया जा रहा है।
दावे के बिल्कुल उलट निकला बता दें कि अप्रैल में आर्थिक विशेषज्ञों का दावा था कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से अमरीका में बड़े पैमाने पर लोग नौकरियां गंवाएंगे। इसके साथ बेरोजगारी की दर 20 फीसदी से ऊपर पहुंच जाएगी। हालांकि जो परिणाम सामने आए है वह इसके बिल्कुल उल्ट हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने लिया श्रेय अमरीकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यह एक शानदार सूचना है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि करीब 90 लाख नौकरियां इस लॉकडाउन के दौरान चली जाएंगी लेकिन यहां तो तीस लाख नौकरियों का फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले माह अमरीकियों के लिए बहुत अच्छे होंगे।