scriptCoronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक | Coronavirus: Is the loss of ability to smell also a symptom of coronavirus? | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में संकट खड़ा कर दिया
सूंघने और स्वाद की क्षमता का कम होना भी हो सकती कोरोना के लक्षणों की निशानी

Mar 24, 2020 / 04:40 pm

Mohit sharma

Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) ने पूरी दुनिया मे संकट खड़ा कर दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

इस बीच कोरोना वायरस के लक्षणों ( Symptoms of corona virus ) को लेकर फ्रांस और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला दावा किया है।

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों पर रिसर्च कर रहे फ्रांसीसी वैज्ञानिकों का कहना है कि सूंघने और स्वाद की क्षमता का कम होना भी कोरोना के लक्षणों की निशानी हो सकती है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा 66 प्रतिशत मरीजों पर किए गए शोध में पाया गया है।

खुलासा: भारत में विदेश से आए 14 लाख लोग, आइसोलेशन में केवल 8 हजार

a1_2.png

दरअसल, फ्रांसीसी हेल्थ सर्विस के चीफ जेरोम सलोमन के अनुसार इंसान में सूंघने की क्षमता का अचानक कम हो जाना कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है।

इस तरह के लक्षण युवाओं में अधिक देखने को मिल सकते हैं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो यह लक्षण उस समय और अधिक घातक साबित हो सकते हैं, जब व्यक्ति को एलपीजी(घरेलू गैस), प्लास्टिक की जलन या खाना के खराब होने की गंध भी न आए।

कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?

b2.png

विशेषज्ञों के अनुसार आम तौर पर इन लक्षणों को हम लोग अधिक गंभीरता से नहीं लेते और जांच आदि कराने की जरूरत नहीं समझते।

ऐसे में यह छोटी सी लापरवाही निकट भविष्य में बड़ा खतरा बन सकती है। ब्रिटेन में ईएनटी एक्सपर्ट्स का नेतृत्व करने वाले संघ ‘ईएनटी यूके’ ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना के चलते आइसोलेशन में जाने वाले लोगों को उसके लक्षणों में सूंघने की क्षमता कम होने को भी शामिल कर लेना चाहिए।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-delhi-police-will-issue-curfew-pass-for-essential-service-5924483/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना: लॉकडाउन पर सख्त केजरीवाल सरकार, जरूरी सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस देगी ‘कर्फ्यू पास’

Hindi News / world / Miscellenous World / Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

ट्रेंडिंग वीडियो