scriptपेंटागन की रिपोर्ट में दावा: China अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना करने की कोशिश में लगा | China plans to increase nuclear weapons reserves | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पेंटागन की रिपोर्ट में दावा: China अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना करने की कोशिश में लगा

Highlights

ऐसी बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missile) तैयार करने की योजना बनाई है, जिनकी पहुंच अमरीका तक है।
अमरीका (America) के पास करीब 3800 परमाणु हथियार सक्रिय स्थिति में हैं।

Sep 02, 2020 / 08:10 am

Mohit Saxena

China Nuclear weapon

चीन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना कर रहा।

वाशिंगटन। चीन (China) ने इस दशक में अपने परमाणु जखीरे में हथियारों को संभावित तौर पर दोगुना करने के साथ ऐसी बैलिस्टिक मिसाइलें तैयार करने की योजना बनाई है, जिनकी पहुंच अमरीका तक है। पेंटागन रिपोर्ट (Pentagon report) में यह दावा किया है कि चीन के पास 200 से कम परमाणु वॉरहेड हैं, जिनकी संख्या अगले 10 सालों में दोगुनी हो सकती है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में चीन ने तेजी से अपनी परमाणु शक्ति को बढ़ाने का प्रयास किया है।
रिपार्ट में दावा किया गया है कि ऐसा इजाफा करने के बावजूद चीन की परमाणु शक्ति अमरीका के मुकाबले काफी पीछे रहेगी। अमरीका के पास करीब 3800 परमाणु हथियार सक्रिय स्थिति में हैं। वहीं अन्य रिजर्व स्थिति में हैं। चीन के पास कोई परमाणु वायुसेना नहीं है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया कि इस अंतर को एक परमाणु वायु-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करके भरा जा सकता है।
अमरीकी प्रशासन ने चीन से आग्रह किया है कि वह रणनीतिक परमाणु हथियारों को सीमित करने के लिए समझौते करे। यह समझौता तीन-तरफा होगा। अमरीका के साथ इसमें रूस भी शामिल होगा। मगर चीन ने इससे इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जहाज निर्माण, भूमि आधारित पारंपरिक बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और एकीकृत वायु रक्षा प्रणालियों सहित चीन ने पहले ही कई सैन्य आधुनिकीकरण क्षेत्रों में अमरीका के साथ-या इससे भी अधिक हासिल कर लिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 130 से अधिक प्रमुख सतह लड़ाकू विमानों सहित, 350 सबसे बड़े जहाजों और पनडुब्बियों के साथ चीन दुनिया में सबसे बड़ी नौसेना को तैयार कर रहा है। इसकी तुलना में अमरीकी नौसेना का युद्ध बल में लगभग 293 जहाज है।
संयुक्त सैन्य अभियान पर जोर

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी संयुक्त सैन्य अभियानों पर भी अधिक जोर दे रही है। इससे ताइवान की तरफ से अमरीकी सेना की किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की तैयारी है। पेंटागन की यह रिपोर्ट अमरीका की चिंता बढ़ सकती है। इसमें कहा गया है कि चीनी सेना ने जहाज निर्माण, लैंड-बेस्ड बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और वायु रक्षा प्रणालियों जैसे कई क्षेत्रों अमरीका के समकक्ष क्षमता हासिल कर ली है। कई मामलों में वह उससे आगे निकल गया है। पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, सेशेल्स, तंजानिया, अंगोला और ताजिकिस्तान में सैन्य रसद सुविधाओं के लिए चीन ने इन स्थानों पर विचार किया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / पेंटागन की रिपोर्ट में दावा: China अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना करने की कोशिश में लगा

ट्रेंडिंग वीडियो