फुल्टन काउंटी के अटॉर्नी जनरल ने कार्रवाई को गैरजरूरी बताते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी पर आरोप बुधवार को तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेशर्ड की ओर ऐसी कोई उकसावे वाली हरकत नहीं थी। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहती तो इस मामले को आसानी से हैंडल कर सकती थी।
गौतलब है कि अमरीका के अटलांटा में पुलिस की कार्रवाई में एक अश्वेत की मौत हो गई। ये मामला बीते शुक्रवार का है। अटलांटा के जॉर्जिया में गिरफ्तारी के दौरान 27 साल के रेशर्ड ब्रूक्स को पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी थी। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अटलांटा के पुलिस प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है। घटना को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन जारी है।
जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार घटना 12 जून की है। रेशर्ड ब्रूक्स पार्किंग में कार में सो रहा था। इस दौरान एक रेस्त्रां से शिकायत के बाद पुलिस अफसर वहां पर पहुंचे। रेस्त्रां वालों की शिकायत थी कि उसने अपनी कार से रास्ते को रोक रखा है। पुलिस अफसरों को लगा कि ब्रूक्स नशे में है। पूछताछ के दौरान उसकी पुलिस से झड़प हो गई। ब्रूक्स एक अफसर की टेजर (छोटी गन) छीनकर भागा। दूसरे अफसर ने उसका पीछा किया। इतने में ब्रूक्स पलटा और उसने अफसर पर बंदूक तान दी। तभी अफसर ने उस पर गोली चलाई। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स के अनुसार घटना के कारण पुलिस चीफ एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया है।