पढ़ाई करने गया था भारतीय छात्र
बताया जा रहा है कि मौलिन राठौड़ चार साल पहले अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया गए थे। पुलिस के अनुसार, जेमी और राठौड़ एक डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी। घटना वाले दिन भी दोनो एक साथ थे। माना जा रहा है कि किसी विवाद के बाद जेमी ने मौलिन राठौड़ पर जानलेवा हमला किया था।
ये भी पढ़ेंः अमरीकाः भारतीय छात्र शरत की हत्या करने वाला अपराधी मुठभेड़ में मारा गया
अभी तक भारत नही आया छात्र का शव
मौलिन राठौड़ की मौत के बाद से उसके परिजन भारतीय दूतावास और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में हैं लेकिन अभी तक शव को भारत नहीं लाया जा सका है। भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अनुसार, शव को भारत लाने में अभी और समय लग सकता है क्योंकि कानूनी प्रक्रियाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही भारतीय छात्र मौलिन का शव भारत को सौप दिया जाएगा। जिसके बाद मौलिन के परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकेंगे।