इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि चार दिन युद्ध विराम के दौरान गाजा में बंधक बनाई गईं 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा। इसके बाद हर 10 अतिरिक्त बंधकों की रिहाई पर युद्ध विराम अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि इसमें रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या का जिक्र नहीं है।
गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास अधिकारियों के मुताबिक इस समझौते के बाद 7 अक्टूबर के बाद पहली बार युद्ध विराम होगा। हालांकि देखा जाए तो हमास अपने 150 कैदियों को रिहाई में सफल भी हो जाए तो भी वह करतूतों के चलते वह अब तक अपने हजारों लोगों को कुर्बान कर चुका है। इजरायली बमबारी ने गाजा के बड़े हिस्से को खंडहर बना दिया है। घनी आबादी वाले इलाके में 13 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 21 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में दो तिहाई लोग बेघर हो चुके हैं।