झारखंड: पलामू में नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाया, इलाके में नाकाबंदी
दरअसल, भारत ने पुलवामा टेरर अटैक की जवाबी कार्रवाई के रूप में पाक के बालाकोट स्थित जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। इस एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे, लेकिन भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां सरकार से लगातार बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रही हैं। सूत्रों के अनुसार वायु सेना को अंदाजा था कि एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद इस वीडियो को सार्वजनिक किया जा सकेगा।
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीता मां के किरदार से की भाजपा की तुलना, वीडियो वायरल
अब खुलासा हुआ है कि क्रिस्टल मेज मिसाइल एयर स्ट्राइक के समय लॉच हो सकता था। यही कारण है कि लक्ष्य को मार गिराने करने वाले स्पाइस 2000 ग्लाइड बमों को लाइव वीडियो फीड मुहैया कराने के लिए तैयार नहीं किया गया था। जिसकी वजह से भारतीय वायु सेना एयर स्ट्राइक की वीडियो को सार्वजनिक नहीं कर सकी थी।जानकारी के अनुसार छह क्रिस्टल केज मिसाइलों को स्पाइस 2000 ग्लाइड बस के साथ लॉच किया जाना था। लेकिन मौसम में खराबी के चलते ऐन मौके पर इनकी लॉचिंग रोक दी गई थी।