scriptWeather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद नजर आया इंद्रधनुष | Weather Update: Rainfall in the national capital Delhi and NCR today | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद नजर आया इंद्रधनुष

National Capital Delhi और उससे सटे इलाकों में रविवार शाम को Heavy rainfall
Heavy rainfall के बाद तापमान में आई गिरावट से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली

May 31, 2020 / 09:35 pm

Mohit sharma

Weather Update: दिल्ली-NCR ​में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद नजर आया इंद्रधनुष

Weather Update: दिल्ली-NCR ​में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद नजर आया इंद्रधनुष

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi-NCR ) और उससे सटे इलाकों में रविवार शाम को बारिश हुई।

बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट ( Temperature drop ) से न केवल दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली, बल्कि मौसम भी सुहावना ( pleasant weather ) हो गया। बारिश के बाद दिल्ली—एनसीआर में इंद्रधनुष का मनमोहक नजारा नजर आया, जिसके लोग अपने-अपने कैमरों में कैद करते नजर आए।

दिल्ली में दोहपर बाद से आकाश में घटा उमड़ आई, जिसके बाद शाम होते-होते मेघों ने बरसना ( Heavy Rain ) शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि रविवार तड़के भी दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश हुई थी।

सीएम केजरीवाल ने स्टाफ की सैलरी के लिए केंद्र से मांगी मदद, भाजपा नेता बोले— विज्ञापनों ने उड़ाया पैसा

https://twitter.com/ANI/status/1267064230915629058?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में शनिवार देर रात तक तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि मौसम वैज्ञानिक इसको प्री-मानसून नहीं बता रहे हैं, लेकिन मानसून से पहले बरसे पानी ने राजधानी में रहने वाले लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत जरूर दी।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम खुला रहने की उम्मीद जताई है। जबकि चार जून से मौसम एक बार फिर करवट लेगा।

एक जून से चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल समेत इन बातों का रखें खास ध्यान

https://twitter.com/ANI/status/1267054454429245440?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, आईएमडी के अनुसार अरब सागर पर एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण केरल में मानसून की शुरुआत के लिए 1 जून से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

केरल में मानसून की आगमन की तारीख हर साल 1 जून और महाराष्ट्र में 10 जून के आसपास की होती है।

पूवार्नुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी ने शनिवार को दावा किया था कि मानसून पहले ही केरल से टकरा चुका है, लेकिन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जोर देकर फिर से अपने दावे को दोहराया गया।

मंत्रालय के सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया में केरल पर मानसून की शुरुआत के बारे में खबर सही नहीं है। मॉनसून केरल में नहीं आया है।

स्टीफन हॉकिंग ने कहा है कि ज्ञान का सबसे बड़ा दुश्मन अज्ञानता नहीं है, बल्कि ज्ञान होने का भ्रम है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद नजर आया इंद्रधनुष

ट्रेंडिंग वीडियो