आईएमडी के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में दक्षिण राजस्थान के मध्य इलाकों में बन रहा है। ऐसे में इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। ये दबाव अगले दो दिन में पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ेगा।
मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, जबलपुर,बेतुल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कोरोना संकट के बीच एक बार फिर शुरू हो रही है मेट्रो ट्रेन, जानें क्या होंगे नए नियम
आईएमडी ने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दादरी और कोसली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र में मुंबई समेत की इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पालघर, ठाणे, रायगढ़, और रत्नागिरी जिले में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक केरल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मानसून मेहरबान रहेगा। उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि हिमाचल प्रदेश में भी अच्छी वर्षा के आसार बने हुए हैं।