देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मानसून काफी सक्रिय है। पिछले कुछ घंटों में हुई भारी बारिश के चलते ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में काफी नुकसान हुआ है। सिर्फ ओडिशा और तेलंगाना में ही पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई राज्यों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। सोमवार और मंगलवार को देश के कई इलाकों में चक्रवाती हवाओं ( Cyclonic wind ) के साथ भारी बारिश के संकेत हैं।
हालांकि ये चक्रवाती दबाव अब कमजोर होते हुए झारखंड की तरफ मुड़ रहा है। आने वाले कुछ घंटों में झारखंड और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ इलाकों भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तेलंगाना में जोरदार बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वारंगल इलाके में एक सड़क पूरी तरह धंस गई। नागरकुरनूल जिले में एक मकान गिरने से इसमें 80 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई।