देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके साथ ही सर्द हवाओं ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश-बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं, जिससे फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी की वापसी हो सकती है।
उधर बिहार में भी शीतलहर जारी है, जिसे देखते हुए पटना के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बिहार में भी बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। हिमाचल में 800 से ज्यादा सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित किया है। जोरदार हिमापत के चलते सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। पुलिस ने अब तक 43 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है।