पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। यही वजह है कि प्रशासन ने कई स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने एक तरफ पारे में जबरदस्त गिरावट दर्ज कराई है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू में माता वैष्णो देवी के मंदिर का अद्भुत नजारा लोगों को आकर्षित कर रहा है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लोगों की मुश्किल बढ़ाएगी। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,एनसीआर जैसे राज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं बिहार समेत कुछ इलाकों में बारिश और ठंडी हवाएं मुश्किल बढ़ाएंगी।
दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कुछ क्षेत्रों में दृश्यता 500 मीटर से कम दर्ज की गई। हालांकि, उगते सूरज के साथ कोहरा साफ होने लगा और दृश्यता के स्तर में काफी सुधार देखने को मिला।