High voltage drama: Video: भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्यकर्ताओं को छुड़ाने जमीन पर लेट गए, टीआई को दी धमकी, पूर्व CM ने कसा तंज
High voltage drama: शराब के नशे में धुत भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने की थी चालानी कार्रवाई, पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा- ‘सुशासन जमीन पर लेटा है’
अंबिकापुर/बलरामपुर. इन दिनों प्रदेशभर में सडक़ सुरक्षा माह चल रहा है। इसके तहत पुलिस जगह-जगह प्वाइंट लगाकर जांच कर रही है। इसी बीच बलरामपुर पुलिस (High voltage drama) ने शनिवार की रात शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई, वे भाजपा नेता थे। यह बात जब बलरामपुर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष को पता चली तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने कोतवाली के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उन्होंने जमीन पर लेटकर पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (High voltage drama) हो रहा है। इस मामले पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- ‘सुशासन जमीन पर लेटा है।’
बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के कुछ भाजपा कार्यकर्ता शनिवार को बलरामपुर में पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक पार्टी में भाग लिया। रात में सभी बोलेरो वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली थाना के सामने उन्हें रोक लिया। वाहन चालक व उसमें सवार सभी शराब (High voltage drama) के नशे में पाए गए।
नशे की हालात में वाहन चलाने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे।
इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए वे थाने के सामने सडक़ पर लेटकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल (High voltage drama) हो रहा है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना का वीडियो (High voltage drama) देखकर अपने ‘एक्स’ पर लिखा है कि ‘सुशासन जमीन पर लेटा है।’ उन्होंने लिखा कि सुशासन कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें। सुशासन कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी २ दिन में हटा दिया जाएगा।
बलरामपुर कोतवाली प्रभारी भापेंद्र सिंह का कहना है कि जिले भर में सडक़ सुरक्षा माह चल रहा है। इसके अंतर्गत यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई (High voltage drama) की जा रही है। शनिवार की रात को भी कार्रवाई की जा रही थी।
इसमें वाहन चालक व सवार शराब के नशे में थे। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान अजीत सिंह कार्रवाई का विरोध करते हुए सडक़ पर लेट गए।
Hindi News / Ambikapur / High voltage drama: Video: भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्यकर्ताओं को छुड़ाने जमीन पर लेट गए, टीआई को दी धमकी, पूर्व CM ने कसा तंज