Ambikapur roads: शहर की सडक़ों का हो रहा डामरीकरण, निगम प्रशासक ने की जांच, कहा- बनाएं क्वालिटी वाली सडक़
Ambikapur roads: 4.47 करोड़ की लागत से शहर की 17 सडक़ों का कराया जा रहा मरम्मत व डामरीकरण कार्य, कलेक्टर व निगम प्रशासक ने मौके पर पहुंचकर की क्वालिटी की जांच
अंबिकापुर. कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक विलास भोसकर ने शुक्रवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर की सडक़ों में चल रहे मरम्मत कार्यों (Ambikapur roads) का निरीक्षण किया। प्रशासक भोसकर ने नवापारा में चल रहे सडक़ मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि शहरवासियों की सुविधा के लिए इन मरम्मत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ संधारण कार्य में गुणवत्ता से संबंधित समस्या होने पर कार्य को निर्बाध रखते हुए प्रशासक अथवा नगर निगम आयुक्त से शिकायत की जा सकती है।
नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप ने बताया कि शहर में 17 सडक़ों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 4.47 करोड़ है। इन सडक़ों में गांधी नगर नाका से नवापारा चौक (Ambikapur roads) अंतर्गत नवापारा चौक से कोईरा दुकान तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 49.49 लाख, सिंचाई कालोनी से शिव मंदिर तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 35 लाख,
माखन बिहार रोड (विशुनपुर/गंगापुर) अंतर्गत मनेंन्द्रगढ़ रोड से बिजली ऑफिस तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 39.79 लाख, बिजली ऑफिस से कन्या परिसर गेट तक सडक़ डामरीकरण कार्य 20.21 लाख, विशुनपुर/गंगापुर में बीटी पैच कार्य 10.33 लाख, गोधनपुर पुलिया से गोधनपुर चौक तक सडक़ (Ambikapur roads) डामरीकरण कार्य 35 लाख,
साईं मंदिर से प्रबोध मिंज के घर तक (बाकी में पैच वर्क) 48.25 लाख, जोड़ा पीपल रोड अंतर्गत निगम कार्यालय से शंकर फ्रूट तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 34.23 लाख, गुदरी बाजार तिराहा सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 8.72 लाख, माया लॉज से जेल तिराहा तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 27.89 लाख, संगीत सागर चौक से चांदनी तक सडक़ डामरीकरण कार्य 30 लाख,
गंगापुर वार्ड में सडक़ डामरीकरण (Ambikapur roads) कार्य 19.83 लाख, सत्तीपारा रोड अंतर्गत एमपी तिवारी वकील के घर से कैलाश मोड़ तक सडक़ डामरीकरण कार्य स्वीकृत राशि 32.12 लाख, सत्तीपारा रोड में कैलाश मोड़ ब्रम्ह मंदिर बीटी पैच कार्य लागत 3.88 लाख, भ_ी रोड सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 25.00 लाख, रिंग रोड से मदिरा दुकान तक (शिकारी रोड़) सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 19.83 लाख और फॉरेस्ट बेरियर रोड़ में बीटी पैच कार्य लागत 7.63 लाख शामिल हैं।
Ambikapur roads: 1.86 करोड़ से वार्डों के सडक़ों की मरम्मत
नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत 1.86 करोड़ की लागत (Ambikapur roads) से विभिन्न वार्डों में सडक़ डामरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। इसमें वार्ड क्रमांक 9 ऋषी गुप्ता के घर से लकड़ापारा तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 35.32 लाख, दत्ता कालोनी में सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 46.08 लाख,
न्यू पटेलपारा में सडक़ डामरीकरण कार्य 38.87 लाख, वार्ड क्रमांक 46 में बहेरापारा में सडक़ डामरीकरण कार्य 22.26 लाख, वार्ड क्रमांक 44 में मठपारा में जीतलाल सिंह पटवारी के घर से टोडलर्स स्कूल तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 44.46 लाख शामिल हैं।
Hindi News / Ambikapur / Ambikapur roads: शहर की सडक़ों का हो रहा डामरीकरण, निगम प्रशासक ने की जांच, कहा- बनाएं क्वालिटी वाली सडक़