अंबिकापुर. सीतापुर निवासी एक शिक्षक ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम से की थी। शिकायत पर एसीबी (ACB raid) की टीम ने शुक्रवार की दोपहर सीतापुर बीईओ ऑफिस में छापा मारा। इस दौरान एसीबी की टीम ने बीईओ, बीईओ कार्यालय के बाबू व एक शिक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता शिक्षक का स्थानांतरण जशपुर हो गया है। उसका अंतिम वेतन आहरण का एलपीसी व सेवा पुस्तिका के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी।
दरअसल सीतापुर क्षेत्र निवासी सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा पूर्व में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल बोदा बतौली में पदस्थ था। यहां से उनका (ACB raid) स्थानांतरण जशपुर जिले के बागबहार में हो गया था।
स्थानांतरण के बाद बागबहार से वेतन आहरण के लिए एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) एवं सेवा पुस्तिका देने के एवज में सीतापुर के बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, व सहायक ग्रेड-2 राजकुमार पैकरा द्वारा 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।
सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। उक्त रिश्वत प्राथमिक स्कूल धरमपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक अनुराग बरई के माध्यम से दिया जाना था। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत शिक्षक चमर साय ने एसीबी (ACB raid) कार्यालय अंबिकापुर में की थी।
फोन कॉल से रिश्वत (ACB raid) मांगे जाने की पुष्टि होने पर एसीबी की टीम ने प्लान बनाकर शुक्रवार को शिक्षक को रिश्वत देने के लिए केमिकल लगे 15 हजार रुपए दिए थे। शिक्षक ने उक्त केमिकल लगे रुपए को शिक्षक अनुराग बरई को दिया। इसके बाद शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में बीईओ को रुपए दिए।
इस दौरान वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने रिश्वत (ACB raid) लेते तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा व शिक्षक अनुराग बरई के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक चमर साय पैकरा के बतौली क्षेत्र से जशपुर जिले में स्थानांतरण होने के बाद वेतन आहरण के लिए एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) एवं सेवा पुस्तिका देने के एवज में बीईओ, लिपिक व एक शिक्षक द्वारा 25 हजार रुपए (ACB raid) की डिमांड की गई थी।
Hindi News / Ambikapur / ACB raid: एसबी ने बीईओ, क्लर्क व शिक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार