दरअसल वन विभाग के आईएफएस ( IFS )अधिकारी आए दिन प्रकृति और जंगल से जुड़ी सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर साझा किया गया है। इस वीडियो में दो बाघों के बीच हुई खतरनाक लड़ाई को दिखाया गया है। आईए देखते हैं क्या है माजरा…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में बाघों के बीच हुई लड़ाई इतनी खतरनाक हो जाती है कि दो पैरों पर खड़े होकर एक दूसरे पर जोरदार हमला कर देते हैं। दरअसल दो बाघों के बीच इस तरह की लड़ाई पहले शायद ही आपने कभी देखी हो। इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे झाड़ियों के बीच जंगल के ये राजा शांती से घूम रहे हैं और फिर अचानक एक दूसरे पर हमला कर देते हैं।
रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बाघ अपने क्षेत्रों को दृढ़ता से चिह्नित करते हैं और किसी भी घुसपैठ से इस तरह के उग्र झगड़े हो सकते हैं। कभी-कभी ये झगड़ा घातक भी हो जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी दे जा रहा है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में मचा बवाल, 10 पॉइंट में जानें क्या है पूरा मामला आपको बता दें कि एक महीने पहले ही भी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसे भारतीय वन्य सेवा के अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडिल से शेयर किया था। हालांकि ये वीडियो करीब सात वर्ष पुराना था। लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा था।