26 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैडिला फार्मास्युटिकल्स का अहमदाबाद का प्लांट बंद
शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में केवल फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। सामंत ने बताया कि सरकार की ओर से यह फैसला कोरोना वायरस और उसके चलते लागू लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। सामंत ने यह भी बताया कि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में कराई जाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां 17974 लोग कोविड-19 वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 3301 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले महाराष्ट्र में 694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
अव्यवस्था को लेकर फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके साथ ही लोगों से अपने—अपने घरों में रहने की अपील की गई है।