भारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिक बनेंगे साइबर एक्सपर्ट! आईटी सेक्टर का मिलेगा प्रशिक्षण
वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलूरु में दिया जाएगा आईटी सेक्टर का प्रशिक्षण।
नासकॉम, भारतीय सेना और वेल्स फार्गो का संयुक्त प्रयास।
इस कदम के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
VIDEO: साइबर क्राइम के शिकार लोगों को राहत देने के लिए पुलिस की नई पहल, यहां करें शिकायत दर्ज
नई दिल्ली। भारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिकों को सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बहुआयामी और दूरगामी परिणाम मिलने के साथ ही देश की सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सकेगा। इसके लिए भारतीय सेना और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नासकॉम) आईटी सेक्टर में आधुनिक औद्योगिक जरूरतों को देखते हुए वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलुरू में अगले सप्ताह प्रशिक्षण देगी।
आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि उठाए जा रहे इस कदम के दूरगामी परिणाम मिलेंगे। यह कदम भारतीय सेना, नासकॉम और अमरीका स्थित मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो द्वारा उठाया जा रहा है।
बड़ी खबरः चंद्रयान 2 के बारे में इसरो चीफ के सिवन ने किया बड़ा ऐलान, जवाब सुनकर फैल गई खुशी की लहर… आर्मी वेल्फेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के एमडी, मेजर जनरल दीपक सप्रा ने कहा, “नासकॉम एक ऐसे संपर्क को लेकर प्रयासरत है, जिससे उसे सेना के वरिष्ठों की सारी जानकारी आसानी से मिल जाए। हम बेंगलूरु में 22 और 23 अक्टूबर को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। हम इसे आगे ले जाने के विषय पर चर्चा करेंगे।”