scriptभारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिक बनेंगे साइबर एक्सपर्ट! आईटी सेक्टर का मिलेगा प्रशिक्षण | Senior defence persons to get training of IT sector | Patrika News
विविध भारत

भारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिक बनेंगे साइबर एक्सपर्ट! आईटी सेक्टर का मिलेगा प्रशिक्षण

वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलूरु में दिया जाएगा आईटी सेक्टर का प्रशिक्षण।
नासकॉम, भारतीय सेना और वेल्स फार्गो का संयुक्त प्रयास।
इस कदम के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

साइबर सिक्योरिटी

VIDEO: साइबर क्राइम के शिकार लोगों को राहत देने के लिए पुलिस की नई पहल, यहां करें शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिकों को सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बहुआयामी और दूरगामी परिणाम मिलने के साथ ही देश की सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सकेगा। इसके लिए भारतीय सेना और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नासकॉम) आईटी सेक्टर में आधुनिक औद्योगिक जरूरतों को देखते हुए वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलुरू में अगले सप्ताह प्रशिक्षण देगी।
बिग ब्रेकिंगः चंद्रयान-2 को लेकर नासा ने कर दिया कमाल, मिल गई तस्वीर… अब इसरो को पता चल…

इस अनोखी पहल के लिए कई मल्टी नेशनल फर्म से बात की गई है। इस क्षेत्र में सेना के वरिष्ठों को लाने का पहले भी प्रयास किया गया था, हालांकि उनकी उत्सुकता के बावजूद कॉरपोरेट जगत के तकनीकी और सांस्कृतिक भिन्नताओं के कारण ऐसा नहीं हो पाया था।
भारतीय सेना में निकली है भर्ती, 16 मई तक करें अप्लाई, चाहिए बस ये योग्यता
आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि उठाए जा रहे इस कदम के दूरगामी परिणाम मिलेंगे। यह कदम भारतीय सेना, नासकॉम और अमरीका स्थित मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो द्वारा उठाया जा रहा है।
बड़ी खबरः चंद्रयान 2 के बारे में इसरो चीफ के सिवन ने किया बड़ा ऐलान, जवाब सुनकर फैल गई खुशी की लहर…

आर्मी वेल्फेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के एमडी, मेजर जनरल दीपक सप्रा ने कहा, “नासकॉम एक ऐसे संपर्क को लेकर प्रयासरत है, जिससे उसे सेना के वरिष्ठों की सारी जानकारी आसानी से मिल जाए। हम बेंगलूरु में 22 और 23 अक्टूबर को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। हम इसे आगे ले जाने के विषय पर चर्चा करेंगे।”

Hindi News / Miscellenous India / भारतीय सेना के वरिष्ठ सैनिक बनेंगे साइबर एक्सपर्ट! आईटी सेक्टर का मिलेगा प्रशिक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो