घर से बाहर तक नहीं निकल सकता जैश सरगना मसूद अजहर: सुषमा स्वराज
देश की चीन नीति पर तंज
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में देश की चीन नीति पर तंज कसते हुए पीएम मोदी को तीन बिंदुओं में समझाने का प्रयास किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि पहले मोदी गुजरात में शी जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, फिर दिल्ली में जिनपिंग को गले लगाते हैं और बाद में चीन के सामने झुक जाते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया में रोड़ा अटकाने को लेकर चीन और पाकिस्तान की भी आलोचना की। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह एक दुखद घटना है।
भारतीय कूटनीति को बड़ा झटका
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन सदस्य और पी—3 देश अमरीका, ब्रिटेन फ्रांस जैश—ए—मोहम्मद सरगना को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाए थे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। लेकिन चीन ने एक बार फिर अपनी वीटो का इस्तेमाल करते हुए भारतीय कूटनीति को बड़ा झटका दे दिया।