scriptराहुल गांधी का ट्वीटः चीन के शी जिनपिंग के सामने झुके पीएम नरेंद्र मोदी | Rahul gandhi targets pm modi over china protect masood azhar | Patrika News
विविध भारत

राहुल गांधी का ट्वीटः चीन के शी जिनपिंग के सामने झुके पीएम नरेंद्र मोदी

चीन एक फिर बना जैश सरगना मसूद अजहर का सुरक्षा कवच।
राहुल गांधी बोले- चीनी राष्ट्रपति के सामने झुक गए पीएम मोदी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत को मिली कूटनीतिक अफसलता।

Mar 14, 2019 / 01:43 pm

Mohit sharma

rahul gandhi

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन एक बार फिर से जैश सरगना मसूद अजहर का सुरक्षा कवच बनकर खड़ा हो गया है। चीन ने फिर से वीटो पावर को इस्तेमाल करते हुए मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया। चीन के इस रवैये से भारत को बड़ा झटका लगा है। वहीं, इसको लेकर देश में राजनीति गर्म हो चली है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सुरक्षा परिषद में भारत की नाकामयाबी का ठीकरा पीएम मोदी के सिर फोड़ा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से घबराते हैं। चीन जब भी भारत विरोधी कोई कदम उठाता है तो पीएम मोदी उस पर चुप्पी साध लेते हैं।

घर से बाहर तक नहीं निकल सकता जैश सरगना मसूद अजहर: सुषमा स्वराज

 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1106047288349057024?ref_src=twsrc%5Etfw

देश की चीन नीति पर तंज

राहुल गांधी ने इस ट्वीट में देश की चीन नीति पर तंज कसते हुए पीएम मोदी को तीन बिंदुओं में समझाने का प्रयास किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि पहले मोदी गुजरात में शी जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, फिर दिल्ली में जिनपिंग को गले लगाते हैं और बाद में चीन के सामने झुक जाते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया में रोड़ा अटकाने को लेकर चीन और पाकिस्तान की भी आलोचना की। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह एक दुखद घटना है।

 

https://twitter.com/rssurjewala/status/1105904070873616384?ref_src=twsrc%5Etfw

भारतीय कूटनीति को बड़ा झटका

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन सदस्य और पी—3 देश अमरीका, ब्रिटेन फ्रांस जैश—ए—मोहम्मद सरगना को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाए थे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। लेकिन चीन ने एक बार फिर अपनी वीटो का इस्तेमाल करते हुए भारतीय कूटनीति को बड़ा झटका दे दिया।

Hindi News / Miscellenous India / राहुल गांधी का ट्वीटः चीन के शी जिनपिंग के सामने झुके पीएम नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो