scriptरफाल डील: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, 22 अप्रैल को अगली सुनवाई | Rafal Deal Supreme Court issue notice Rahul Gandhi ask clarification | Patrika News
विविध भारत

रफाल डील: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, 22 अप्रैल को अगली सुनवाई

मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से सफाई पेश करने को कहा।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पर अदालत के आदेश को गलत तरीके से पेश का आरोप लगाया।
याचिकाकर्ता ने अदालत से अवमानना याचिका को गंभीरता से लेने की मांग की।

Apr 15, 2019 / 01:10 pm

Dhirendra

sc

रफाल डील: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अगली सुनवाई 22 अप्रैल को

नई दिल्ली। भाजपा सांसद व वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता मीनाक्षी लेखी की ओर से कांग्रेस अध्‍यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने नोटिस का जवाब सोमवार से पहले देने को कहा है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है।
गोवा के एक पादरी के खिलाफ BJP ने कराई शिकायत दर्ज, चुनाव आयोग से की सख्‍त कार्रवाई की मांग

https://twitter.com/ANI/status/1117674239392395264?ref_src=twsrc%5Etfw
बयान को गंभीरता से लेने की मांग

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में लेखी की याचिका पर सुनवाई हुई। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कथित रूप से टिप्पणी की कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि चौकीदार चोर है। उन्‍होंने अमेठी सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया था कि शीर्ष अदालत ने स्वीकार किया है कि रफाल में कुछ भ्रष्टाचार है। उन्‍होंने इस मामले को अवमानना मानते हुए अदालत से इसे गंभीरता से लेने की मांग की।
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान, अब चामुंडेश्‍वरी से नहीं लडूंगा चुनाव

https://twitter.com/ANI/status/1117675603950493696?ref_src=twsrc%5Etfw
गुमराह करने की कोशिश

आपको बता दें कि भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपनी अवमानना याचिका के जरिए राहुल गांधी पर अदालत के निर्देश को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शीर्ष अदालत को बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीर्ष अदालत के हवाले से बयान दिया है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है। जबकि रफाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कहा ही नहीं है। ऐसा कर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Miscellenous India / रफाल डील: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, 22 अप्रैल को अगली सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो