अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बाइक सवार 17 वर्षीय किशोर डीजल लोड टैंकर में पीछे से जा टकराया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके (Road accident) पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे पुलिस ने संभाला। पुलिस ने शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ निवासी शिव कुमार कुशवाहा पिता चंद्रशेखर कुशवाहा 17 वर्ष शुक्रवार को किसी काम से प्रतापपुर मार्केट आया था। वह नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रात करीब 8.30 बजे अपनी बाइक क्रमांक क्रमांक सीजी 29 एएफ 7994 से घर लौट रहा था।
उसके आगे-आगे डीजल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीजे 6755 जा रहा था। रास्ते में टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक वाहन के पिछले हिस्से (Road accident) से जा टकराई। इससे वह सडक़ पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वहां नगरवासियों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शनिवार को शव परिजन को सौंप दिया गया। किशोर की मौत से उसके परिजनों में मातम (Road accident) पसर गया है।
बताया जा रहा है कि टैंकर (Road accident) के सामने अचानक मवेशियां आ गई थीं, जिन्हें बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन को दाएं साइड मोड़ दिया। इस दौरान ओवरटेक कर रहा बाइक सवार किशोर टैंक के पिछले हिस्से से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक ने थाने में सरेंडर कर दिया।
Hindi News / Ambikapur / Road accident: डीजल लोड टैंकर की चपेट में आ गया बाइक सवार किशोर, सिर फटने से मौत