scriptपंजाब: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी भी पहुंचे | Punjab: British High Commissioner paid tribute to Jallianwala Bagh martyrs | Patrika News
विविध भारत

पंजाब: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी भी पहुंचे

जलियांवाला बाग कांड को 100 साल हुए पूरे।
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी।

 

Apr 13, 2019 / 10:54 am

Mohit sharma

news

dg

नई दिल्ली। अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग हत्याकांड को आज यानी शनिवार को 100 साल पूरे हो गए हैं। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक अक्विथ ने जलियांवाला बाग स्मारक पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यही नहीं ब्रिटिश उच्चायुक्त ने मेमोरियल में विजिटर बुक में अपना मैसेज भी लिखा। आपको बता दें कि इस अवसर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र के अहमदनगर में PM नरेंद्र मोदी, निशाने पर कांग्रेस

 

https://twitter.com/hashtag/JalianwalaBagh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार देर रात अमृतसर पहुंचे। राहुल गांधी ने सबसे पहले श्री अकाल तख्त स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी राहुल गांधी के साथ रहे। आपको बता दें कि शनिवार को जलियांवाला बाग कांड की याद में शताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में शहीदों को श्रद्धांजलि देेने के साथ ही उनकी याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी जारी

 

https://twitter.com/hashtag/JallianwalaBagh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इससे पहले शहीदों के सम्मान में शुक्रवार पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखबिंदर सिंह सुखसरकरिया, आशा कुमारी, गुरजीत औजला, ओम प्रकाश सोनी, सुनील जाखड़, इंदरबीर बुलारिया, राजकुमार वेरका व सुनील दत्ती आदि ने भाग लिया।

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Miscellenous India / पंजाब: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी भी पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो