खुलासा: पाकिस्तान में कमांडर अभिनंदन का टॉर्चर? पूछताछ के दौरान गला दबाया और पिटाई की
पिंगलिश गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना
आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल इलाके के पिंगलिश गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकवादियों के चारों ओर घेरा चुस्त करना शुरू किया, तो वे गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
नागपुर: चुनाव से पहले नितिन गडकरी का बड़ा बयान- 3 बार फेल होने वाले बन जाते हैं मंत्री
आपको बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस साल 2019 के तीन महीनों के भीतर का समय ज्यादा हिंसक रहा। सिर्फ सेना के ही 10 जवान शहीद हो चुके हैं जिनमें पांच की मौत पुलवामा में कार बम हमले से पहले हुई थी। सुरक्षाकर्मियों के लिए पिछला साल सबसे खराब रहा, जब लगभग 100 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी। लेकिन, इस वर्ष के पहले दो महीनों में ही यह आंकड़ा 55 को पार कर चुका है।