मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पटना और कोलकाता समेत पूर्वोत्तर भारत की अनेक यूनिवर्सिटियों में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। जिसपर आंदोलनकारी छात्रों के प्रदर्शनों पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा है। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी छात्र जख्मी भी हुए। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या हिंसक प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए?
ये भी पढ़ें: पत्रिका पोल: 75 फीसदी फेसबुक यूजर्स ने कहा- विरोध-प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट सेवाएं रोकना सही
सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स ने कार्रवाई को सही बताया
पत्रिका डॉट काम ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाकर जानने की कोशिश कि क्या हिंसक प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए । ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि हिंसा फैलाने वाले छात्रों पर पुलिस का कार्रवाई करना सही था। फेसबुक पर पोल में हिस्सा लेने वाले 85 फीसदी यूजर्स ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया।