scriptपत्रिका पोल: सोशल मीडिया यूजर्स ने हिंसक प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को कहा सही | police action against students indulged in violent agitation is right | Patrika News
विविध भारत

पत्रिका पोल: सोशल मीडिया यूजर्स ने हिंसक प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को कहा सही

पत्रिका डॉट काम ने सवाल उठाकर जानने की कोशिश कि क्या हिंसक प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए ।

Dec 28, 2019 / 04:46 pm

Prashant Jha

social media poll

CAA प्रदर्शन: आंदोलनकारी छात्रों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया

नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर देशभर में राजनीतिक दलों और कई संगठनों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विवि हो या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, या फिर बेंगलुरु विश्वविद्लाय का कैंपस हो, छात्रों ने इस कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के रोकने के बाद भी छात्रों ने कई बार कानून को हाथ में लेने की कोशिश की।

मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पटना और कोलकाता समेत पूर्वोत्तर भारत की अनेक यूनिवर्सिटियों में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। जिसपर आंदोलनकारी छात्रों के प्रदर्शनों पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा है। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी छात्र जख्मी भी हुए। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या हिंसक प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए?

ये भी पढ़ें: पत्रिका पोल: 75 फीसदी फेसबुक यूजर्स ने कहा- विरोध-प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट सेवाएं रोकना सही

सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स ने कार्रवाई को सही बताया

पत्रिका डॉट काम ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाकर जानने की कोशिश कि क्या हिंसक प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए । ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि हिंसा फैलाने वाले छात्रों पर पुलिस का कार्रवाई करना सही था। फेसबुक पर पोल में हिस्सा लेने वाले 85 फीसदी यूजर्स ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया।

rtrrrddssdddddd.jpg
वहीं ट्विटर पर 73 प्रतिशत लोगों ने भी पुलिस कार्रवाई को जायज ठहराया है।

rtrrrddssddddddd.jpg
65 फीसदी इंस्टाग्राम यूजर्स ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सही बताया।

rtrrrddssdddddddcc.jpg

Hindi News / Miscellenous India / पत्रिका पोल: सोशल मीडिया यूजर्स ने हिंसक प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को कहा सही

ट्रेंडिंग वीडियो