scriptCommits suicide: बहन बोली- अपने साथ तुम्हें नहीं खेलाऊंगी, गुस्से में 13 वर्षीय भाई ने उठाया खौफनाक कदम | Commits suicide: brother commits suicide to hang | Patrika News
सुरजपुर

Commits suicide: बहन बोली- अपने साथ तुम्हें नहीं खेलाऊंगी, गुस्से में 13 वर्षीय भाई ने उठाया खौफनाक कदम

Commits suicide: मामूली बात पर बालक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, बच्चों के साथ खेलने के दौरान भाई भी साथ खेलने को लेकर कर रहा था जिद

सुरजपुरDec 17, 2024 / 04:57 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide

Demo pic

बिश्रामपुर. 13 वर्षीय एक बालक ने मामूली बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल उसकी बहन द्वारा भाई को साथ में पि_ूल खेलाने से मना किया गया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी की वह दौड़ता हुआ घर के पास पहुंचा और साड़ी से परछी में फंदा बनाकर झूल (Commits suicide) गया। थोड़ी देर बाद जब बहन व उसके परिजनों ने यह देखा तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नयनपुर के उरांवपारा निवासी शिवचरण कुजूर की पुत्री मनीषा रविवार को घर के पास कुछ बच्चों के साथ पिूल खेल रही थी।

इसी बीच उसका 13 वर्षीय भाई अंश कुजूर (Commits suicide) भी वहां पहुंच गया। वह भी बहन व अन्य बच्चों के साथ पिूल खेलने की जिद्द करने लगा। इस पर बहन द्वारा भाई को खेलाने से मना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG loot: सरगुजा में 10 घंटे में लूट की दो वारदात: पहले में लिफ्ट मांगकर सिर पर अड़ा दिया कट्टा, दूसरे में बेदम पीटा और फेंका

Commits suicide: घर जाकर लगा ली फांसी

बहन द्वारा पिट्ठूल खेलाने से मना करने की बात उसे इतनी बुरी लग गई कि वह दौड़ता हुआ घर में पहुंचा और साड़ी से परछी में फंदा बनाकर फांसी (Commits suicide) लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। इधर बहन जब खेल कर घर पहुंची तो उसे ये बात पता चली।
इधर परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Surajpur / Commits suicide: बहन बोली- अपने साथ तुम्हें नहीं खेलाऊंगी, गुस्से में 13 वर्षीय भाई ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो