scriptDrunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो | Drunken Doctor: watch viral video of drunken doctor | Patrika News
सुरजपुर

Drunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो

Drunken Doctor: डॉक्टर की इमरजेंसी कक्ष में लगी थी ड्यूटी, शराब के नशे में इतने धुत थे कि ठीक से न तो खड़े और न ही बोल पा रहे थे, विभाग ने जारी किया नोटिस

सुरजपुरDec 17, 2024 / 08:00 pm

rampravesh vishwakarma

Drunken Doctor

Drunken Doctor Anish Kumar

सूरजपुर। सूरजपुर जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर के सोमवार की रात नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचने का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक वीडियो (Drunken Doctor) सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में बात करते समय उनकी जबान लडख़ड़ा रही है। बताया जा रहा है कि वे ठीक ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। वीडियो के सामने आते ही अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि अंबिकापुर के मठपारा निवासी डॉ. अनीश कुमार (Drunken Doctor) सूरजपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। डॉ. अनीश की सोमवार की रात अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी थी। डॉक्टर अस्पताल तो पहुंचे लेकिन पूरी तरह नशे में धुत थे। वे ठीक ढंंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, वहीं कक्ष में वह अच्छे से बोलने की भी स्थिति में नहीं थे।
बात करते समय उनकी जबान लडख़ड़ा रही थी। ऐसी स्थिति में वे मरीज का इलाज क्या करते। अब उनके नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Drunken Doctor) हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Ram Mandir: पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने राम मंदिर, बाबरी मस्जिद और सुप्रीम कोर्ट पर की ये टिप्पणी, थाने में हुई शिकायत

डॉक्टर को जारी किया गया है नोटिस

सूरजपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम का कहना है कि यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सक अनीश कुमार (Drunken Doctor) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Surajpur / Drunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो