Delhi में फिर लौट सकता है Lockdown, जानें क्या है केजरीवाल सरकार की रणनीति?
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में बदलाव की बात दोहराई
सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर UN Security Council में बदलाव की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी काउंसिल में बदलावा आज न केवल समय की मांग है, बल्कि जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल गवर्नेंस की क्रेडिबिलटी और इफेक्टिवनेस दोनों पर सवालिया निशान लग रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह कुछ और नहीं बल्कि इनमें समय के साथ उचित बदलाव का न होना है। यह आज भी 75 साल पुराने विश्व की मानसिकता और वास्तविकता पर चल रहा है। इसलिए भारत हमेशा सिक्योरिटी काउंसिल में बदलाव के पक्ष में है। भारत ने इस संबंध में अपने ब्रिक्स सहयोगियों से सहयोग मांगा है।
Bihar: नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा, जानें किसके हिस्से में कौन सा मंत्रालय?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी वर्तमान जरूरतों के हिसाब से काम नहीं कर रही है। इसलिए WTO, IMF, WHO जैसी संस्थाओं में बदलाव और सुधार की जरूरत है।