इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी से हार मिलने के डर से राहुल गांधी भागकर वायनाड जा पहुंचे, लेकिन उनको मालूम नहीं है कि वो वायनाड में भी नहीं जीत पाएंगे। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि अगले चुनाव में राहुल गांधी को पड़ोसी मुल्क में जाकर सीट की तलाश करनी होगी।
चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दो चरण पूरे हो चुके हैं। 11 अप्रैल को चुनाव के प्रथम चरण के लिए 91 सीटों और दूसरे चरण में 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराया जा चुका है। अब 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। जबकि चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे।