scriptBig incident: मुंबई से घर लौट रहे युवक की कीचड़ में मिली लाश, बेटे को कॉल कर कहा था- मुझे यहां तक लेने आना | Big incident: young man body found in mud | Patrika News
बलरामपुर

Big incident: मुंबई से घर लौट रहे युवक की कीचड़ में मिली लाश, बेटे को कॉल कर कहा था- मुझे यहां तक लेने आना

Big incident: बेटा उस जगह पर पहुंचा, जहां पिता ने लेने आने की कही थी बात, शाम तक इंतजार करने के बाद भी पिता वहां नहीं पहुंचा तो वह लौट गया था, इसी बीच सुबह उसकी लाश मिली

बलरामपुरJan 07, 2025 / 01:36 pm

rampravesh vishwakarma

Big incident

Man dead body found in mud

कुसमी. मुंबई शहर से काम कर घर लौट रहे झारखंड के एक व्यक्ति का शव बलरामपुर जिले के कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में ग्राम कृष्णनगर में सडक़ किनारे खेत के कीचड़ में संदिग्ध परिस्थितियों (Big incident) में मिला। घटना की सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम व एसआई संजीव कुमार कायंता मौके पर पहुंचे और जांच की। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने पुत्र को फोन कर कहा था कि वह कुसमी पहुंच गया है, जैरागी गांव तक उसे वह लेने आ जाए।
झारखंड के जिला गुमला थाना डुमरी अंतर्गत ग्राम दीना निवासी सुदेश्वर गोप पिता भंजन गोप उम्र 33 वर्ष 10 वर्षों से मुंबई शहर में इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ा कार्य कर रहा था। इस बीच वह मुंबई से अपने गांव दीना लौट रहा था और शनिवार की सुबह 10 बजे वह अपने बेटे धनेश्वर गोप के पास फोन किया उसने कहा कि वह कुसमी पहुंचने वाला है, तुम जैरागी गांव में आ जाना।
Big incident
Man dead body found in mud
इसके बाद धनेश्वर गोप अपने पिता सुदेश्वर गोप का ग्राम जैरागी में जाकर देर शाम (Big incident) तक इंतजार किया। इस दौरान पिता के मोबाइल में फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

Live accident video: टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, 1 युवती की मौत, चचेरी बहन व युवक गंभीर, देखें हादसे का वीडियो

Big incident: सुबह कीचड़ में मिली लाश

इधर रविवार की सुबह ग्राम कृष्णनगर में सडक़ किनारे खेत के कीचड़ में फंसी एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास पूछताछ कर उसके शिनाख्त (Big incident) की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पा रही थी।
इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल किया, इसी बीच मृतक के परिजन भी उसे ढूंढते हुए जब कुसमी पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई और फिर उन्होंने शव की शिनाख्त की।
Big incident
Man body

नशे की हालत में कीचड़ में गिरने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि मृतक सुदेश्वर गोप (Big incident) मुंबई से लौटने के दौरान शनिवार को कुसमी से करीब 10 किमी पहले कृष्ण नगर में उतर गया और यहां वह शराब का सेवन करने के बाद शनिवार की देर शाम को शौच के लिए खेत की तरफ गया होगा।
यहां नशे की हालत में खेत के दलदली नुमा कीचड़ में उसका पैर फंस गया और वह मुंह के बल कीचड़ में गिर गया। इसके बाद उठ ही नहीं पाया और दम घुटने से उसकी मौत (Big incident) हो गई। इधर शव के पीएम के दौरान भी मृतक के मुंह सहित श्वास नली से काफी कीचड़ निकला है।

Hindi News / Balrampur / Big incident: मुंबई से घर लौट रहे युवक की कीचड़ में मिली लाश, बेटे को कॉल कर कहा था- मुझे यहां तक लेने आना

ट्रेंडिंग वीडियो