नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों के लिए बारिश जानलेवा साबित हो रही है। मुंबई-पुणे में भारी बारिश ( Mumbai-Pune Heavy Rain ) से जबर्दस्त तबाही की सूचना है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही रात में तीन स्थानों पर दीवारें गिरने की वजह से 27 लोगों की मौत हुई है। दीवार गिरने की घटना मुंबई के मलाड ईस्ट, कल्याण और पुणे में हुई है।
सीएम ने अस्पताल में की घायलों से मुलाकात मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश से मची तबाही के पीड़ित से मिलने सीएम देवेंद्र फडणवीस मलाड स्थित शताब्दी अस्पताल पहुंचे। मलाड में दीवार ढहने की घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री योगेश सागर भी मौजूद थे ।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दीवार ढहने की घटना के पीड़ित को ढांढस बंधाया। पीडि़तों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों को हर संभव इलाज मुहैया कराने को कहा।
भारी बारिश का असर ट्रेनों का आवागमन और हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट फिसलनेे के बाद 54 हवाई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।
5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Chief minister Devendra Fadanvish ) ने 2 मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ ( NDRF) से युद्धस्तर पर बारिश से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
सार्वजनिक अवकाश की घोषणा मुंबई-पुणे में भारी बारिश ( Mumbai-Pune Heavy Rain ) में भारी बारिश से बिगड़े हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 2 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश ( Public Holiday ) का ऐलान किया है।
मलाड पूर्व में 18 की मौत अभी तक की जानकारी के मुताबिक मुंबई के मलाड पूर्व के पिंपरीपाड़ा इलाके में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत होने की सूचना है। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।
कल्याण में 3 की मौत दूसरी घटना रात साढ़े बारह बजे मुंबई से सटे कल्याण की है। यहां पर नेशनल उर्दू हाई स्कूल की कम्पाउंड की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस दीवार के बगल में कुछ लोग रहते थे। इस दीवार के मलबे की चपेट में ये लोग आ गए। इस हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं।
पुणे में 6 की मौत तीन दिन पहले दीवार गिरने से पुणे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। देर रात एक बार फिर पुणे में दीवार गिरने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से हुआ है। ये कॉलेज अम्बेगांव में स्थित हैं।
राहत कार्य जारी मुंबई-पुणे में भारी बारिश ( Mumbai-Pune Heavy Rain ) की भयावहता से निपटने के लिए एनडीआरएफ ( NDRF) सहित स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। राहत दल में शामिल सरकार और गैर सरकारी अधिकारियों द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है।
NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन ( Resque Operation ) जारी है। घायलों को जोगेश्वरी के ट्रमा सेंटर, कांदिवली के शताब्दी अस्पताल और कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 दिनों में हुई 540 एमएम की बारिश आपको बता दें मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार से आफत की बारिश जारी है। बीएमसी आयुक्त के मुताबिक बीते दो दिनों में ही 540 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है। बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं। कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं।
स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद मुंबई में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भर गया है। सरकार ने 2 जुलाई को ऐहतियातन निजी और सरकारी ऑफिसों को बंद करने केआदेश दिए हैं। मुंबई पुलिस की लोगों से अपील की है कि मौसम देखकर ही घर से बाहर निकलें।