फायर ब्रिगेड अफसर पीएस रहांगदले के अनुसार हादसा मंगलवार रात करीब 8.21 के आसपास तब हुआ जब इमारत की 10वीं और 11वीं मंजिल से धुआं उठने लगा। इस दौरान फ्लैट नम्बर 1001 में तीन लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, फ्लैट के मेल हॉल में दो जले हुए शव मिले हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। फायर ब्रिगेड आॅफिस ने बताया कि आग से 10वीं मंजिल स्थित फ्लैट नम्बर 1001 और 11वीं मंजिल के कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रिंक वायर समेत घर का सामान जलकर राख हो गया।
घर के झगड़े के बीच छठ की तैयारी में जुटा लालू परिवार, बहू के साथ राबड़ी मनाएंगी महापर्व
जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की5 गाड़ियां और चार बड़े टैंकर घटनास्थल पर लगाए गए हैं। हालांकि आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वहीं, इमारत में लगी आग के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने एहतियात बरतते हुए चौथी और सातवीं मंजिल को खाली करा दिया है।