वर्चुअल कार्यक्रम जुड़ेंगे सीएम कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज ने किसानों से संवाद कर इसका ऐलान किया था। इस दौरान 1500 करोड़ रुपए बैंक खातों में भेजने की घोषणा की थी। सात मई के दिन दोपहर तीन बजे से ‘मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना’ के तहत वर्चुअल कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद सीएम जनता को शिवराज संबोधित करेंगे।
किसान कल्याण योजना के तहत मिलेगी राशि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकारी कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्हें आर्थिक तौर पर सहायता देने के लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार की तरह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की है। इसमें प्रतिवर्ष प्रत्येक पात्र किसान को दो किश्तों में चार हजार रुपये की सहायता दी जाती है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार छह हजार रुपये सालाना दे रही है।