script‘प्रेम संबंधों’ को लेकर शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, कमिश्नर ने इस फिल्मी डायलॉग के साथ दिया जवाब | Man ask to pune police for help in love matter Commissioner give answer by film dialogue | Patrika News
विविध भारत

‘प्रेम संबंधों’ को लेकर शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, कमिश्नर ने इस फिल्मी डायलॉग के साथ दिया जवाब

पुणे पुलिस की पहल, ट्विटर के जरिए देती है जनता के सवालों के जवाब
इस बीच एक शख्स ने प्रेम संबंधों में मदद को लेकर किया अनुरोध
पुलिस कमिश्नर ने अमिताभ बच्चन के डायलॉग से दिया जवाब

Mar 09, 2021 / 11:27 am

धीरज शर्मा

Pune Police Commissioner

पुणे के पुलिस कमिश्नर ट्विटर पर लोगों को जवाब देते हुए

नई दिल्ली। आमतौर पर पुलिस का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, पता नहीं क्या मुश्किल खड़ी हो जाए। लेकिन लोगों के बीच से अपनी इस तरह की छवि को सुधारने के लिए पुलिसकर्मी आए दिन कई तरह की कोशिशें करते रहते हैं। कभी सख्त तो कभी नरम तो कभी फिल्मी तरीके से भी लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं।
दरअसल माना जाता है फिल्मों की हमारे जीवन पर काफी असर रहता है। फिल्में किसी भी संवेदनशील मुद्दे को पर्दे पर बखूबी प्रस्तुत करने में कारगर साबित होती है। फिल्मी डायलॉग लोगों को जहन में इस कदर बस जाते हैं कि कई बार तो वे इन्हें अपनी जीवन या दिनचर्या में भी शामिल कर लेते हैं।
उत्तराखंड में अब तक इस शख्स को छोड़कर कोई भी नेता पूरा नहीं कर पाया अपने पांच साल का कार्यकाल, अब रावत पर टिकी है नजरें

कुछ ऐसा ही फिल्मी डायलॉग और पुलिसकर्मियों से जुड़ा एक मामला सामने आया है। ये मामला है महाराष्ट्र के पुणे शहर का।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ना सिर्फ अभिव्यक्ति के लिए बेहतरीन जरिया मिला है बल्कि प्रशासन से मदद का मौका भी मिला है। पुणे में एक शख्स ने अपने प्रेम संबंधों को लेकर ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस आयुक्त से ‘कुछ करने’ के अुनरोध किया।
https://twitter.com/hashtag/ANoMeansNo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस शख्स ने प्रेम संबंधों में मदद के लिए ट्वीट किया तो जवाब पुलिस कमिश्नर में भी उसे फटकारने की बजाय फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया और सटीक जवाब दिया।

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया और फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन के डायलॉग के जरिए लिखा- No means No यानी ‘नहीं का मतलब नहीं’ होता है।
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ‘लेटअस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे। इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी।

इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। ना ही आप उसकी इच्छा के विरूद्ध कुछ करें।
यदि किसी दिन वह राजी हो जाती है तो हमारी शुभकामनाएं हैं। नहीं तो नहीं का मतलब नहीं होता है।’

तमिलनाडु में चुनावी वादों की लगी झड़ी, महिलाओं से लेकर आम परिवार तक मिलने वाला है इतना कुछ
आपको बता दें, बीते दिन पुणे पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों से बात की और उनके सवालों और राय का जवाब दिया। पुणे पुलिस की ये पहल जनता की राय और उनकी बातें समझने के लिए थी।
जनता कि पुलिस से क्या उम्मीदें हैं और शहर के विकास के लिए जनता और क्या सोचती है। वहीं, लोगों की समस्याओं पर भी खास ध्यान पुणे पुलिस ने दिया।

Hindi News / Miscellenous India / ‘प्रेम संबंधों’ को लेकर शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, कमिश्नर ने इस फिल्मी डायलॉग के साथ दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो