scriptUnlock 1.0: 30 जून तक बढ़ा कंटेनमेंट जोन, Delhi, Mumbai, Jaipur, Indore समेत कई शहरों में Lockdown से नहीं राहत | Lockdown 5.0: Extended to Containment Zone until June 30 | Patrika News
विविध भारत

Unlock 1.0: 30 जून तक बढ़ा कंटेनमेंट जोन, Delhi, Mumbai, Jaipur, Indore समेत कई शहरों में Lockdown से नहीं राहत

Containment Zone में राष्ट्रव्यापी बंद को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया
कंटेनमेंट जोन में शामिल शहरों में नहीं मिलेगी Lockdown से कोई राहत

May 30, 2020 / 09:42 pm

Mohit sharma

Lockdown 5.0: कंटेनमेंट जोन में को 30 जून तक बढ़ाया गया, इन शहरों में Lockdown से नहीं राहत

Lockdown 5.0: कंटेनमेंट जोन में को 30 जून तक बढ़ाया गया, इन शहरों में Lockdown से नहीं राहत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Modi Goverment ) ने कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) में राष्ट्रव्यापी बंद ( Lockdown ) को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

इस बार जिन गतिविधियों में प्रतिबंध लगाया गया था, उन्हें अलग-अलग चरणों के हिसाब से दोबारा खोला जाएगा।

Unlock 1.0: केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद?

 

https://twitter.com/hashtag/UNLOCK1?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्रव्यापी बंद के नए चरण में अगर राहतों की बात करें तो पहले चरण में धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को आठ जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं दूसरे चरण में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे।

जेपी नड्डा के निशाने पर राहुल, बोले— उनको कोरोना जैसे विषयों की बुनियादी समझ नहीं

o_1.jpg
PM CARES Fund से जुड़ी आरटीआई पर पीएमओ का जवाब’ यह ‘पब्लिक अथॉरिटी’ नहीं

वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश के कुछ बड़े शहरों को UNLOCK 1.0 में राहत नहीं दी गई है। कंटेनमेंट जोन में शामिल इन शहरों में बीते दिनों की तरह लॉकडाउन के सभी नियम जारी रहेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / Unlock 1.0: 30 जून तक बढ़ा कंटेनमेंट जोन, Delhi, Mumbai, Jaipur, Indore समेत कई शहरों में Lockdown से नहीं राहत

ट्रेंडिंग वीडियो