घाटी में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी पिछले 6 दिनों में जम्मू में 50 करोड़ से ज्यादा की शराब बेची गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें खोलने के बाद शराब की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। यानी जो शराब की बोतल 1000 रुपए में मिलती थी, वो नई कीमतों के बाद 1500 रुपए तक पहुंच गई थी।
लॉकडाउन में सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद जम्मू में आबकारी विभाग ने दो चरणों में कुल 118 दुकानें खोलीं। पहले चरण में जम्मू संभाग में 40 शराब की दुकानें खोली थी जबकि दूसरे चरण में 73 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। इसके बाद पिछले 24 घंटे में पांच अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।
आबकारी विभाग के मुताबिक पहले चरण में खोली 40 दुकानों से ही 10 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई। जम्मू संभाग में कुल 12 रेंज हैं और मौजूदा समय में हर रेंज में 8 करोड़ की शराब रोजाना औसतन बेची जा रही है।