scriptअटल हेल्‍थ अपडेट: जानिए, किन बीमारियों से जूझ रहे हैं एम्‍स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी? | Know, Atal Bihari Vajpayee battling which disease in the AIIMS? | Patrika News
विविध भारत

अटल हेल्‍थ अपडेट: जानिए, किन बीमारियों से जूझ रहे हैं एम्‍स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी?

मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति पहले से ज्‍यादा बिगड़ गई और उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है।

Aug 16, 2018 / 09:22 am

Dhirendra

atal

अटल हेल्‍थ अपडेट: जानिए, किन बीमारियों से जूझ रहे हैं एम्‍स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी?

नई दिल्‍ली। एम्‍म में भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति मंगलवार की तरह नाजुक बनी हुई है। एम्‍स के डाक्‍टर स्‍पष्‍ट रूप से कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है। उनका कहना है कि अभी कुछ वक्‍त उनकी स्थिति के बारे में जानने के लिए देश के लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा। डाक्‍टरों ने इतना जरूर बताया है कि उनकी स्थिति में सुधार के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच वाजपेयी को चाहने वाले ये नहीं समझ पा रहे हैं तो आखिर वो किन बीमारियों से पीडि़त हैं और उसका उपचार संभव है या नहीं।
अटल पर हावी ये बीमारी
दरअसल, पिछले नौ सालों से अटल बिहारी वाजपेयी व्‍हीलचेयर पर हैं। इसके बिना उनके जिंदगी की कल्‍पना करना अब संभव नहीं है। वह इन दिनों किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब कम होने, किडनी की परेशानी, डिमेंशिया से पीडि़त हैं। इनमें से डिमेंशिया की वजह से वो ज्‍यादा परेशान हैं। ऐसा इसलिए कि डिमेंशिया की वजह से वह किसी को पहचान तक नहीं पाते। मतिभ्रम की स्थिति बनी रहती है। इन बीमारियों की वजह से वह 11 जून से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। वाजपेयी एम्स के कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती हैं। मंगलवार को उनकी स्थिति पहले से ज्‍यादा बिगड़ गई और उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है।
किस बला का नाम है डिमेंशिया
दरअसल, डिमेंशिया किसी खास बीमारी का नाम नहीं है बल्कि यह एक लक्षण है जो किसी अन्य रोग के कारण हो सकता है। डिमेंशिया से ग्रस्त व्यक्ति अपने दैनिक कार्य ठीक से नहीं कर पाता है। इससे पीडि़त व्यक्तियों की याद्दाश्‍त कमजोर हो जाती है। यही कारण है कि जब डिमेंशिया उन पर हावी होता है तो वो अपनों तक को पहचानना भूल जाते हैं। कभी-कभी वे यह भी भूल जाते हैं कि वे किस शहर में हैं, या कौन सा साल या महीना चल रहा है। शब्‍दों के बाजीगरी करने वाले वाजपेयी बोलते हुए सही शब्द चयन भी नहीं कर पाते। उनका व्यवहार बदला बदला सा लगता है और व्यक्तित्व में भी फर्क आ सकता है। लेकिन इस बार उन पर डिमेंशिया सहित किडनी और छाती में संकुलन जैसी समस्‍याएं भी हावी हो गई हैं।
बार-बार बदलता रहता है मूड
डिमेंशिया के 60 से 80 प्रतिशत केस अल्जाइमर के होते हैं। डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति के मूड में भी बार-बार बदलाव आता रहता है। डिमेंशिया के बढ़ने के साथ ही कुछ लोग ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जो बिल्कुल ही अलग होता है जैसे एक ही प्रश्न को बार-बार पूछना, गुस्सा करना, जल्दी परेशान हो जाना आदि। यह लक्षण 65 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों में ज्यादा सामान्य है।
डिमेंशिया के प्रमुख लक्षण:
– व्यवहार में गंभीर बदलाव
– चीजों को रखकर भूल जाना
– नाम, स्‍थान, तुरंत की गई बातचीत को याद रखने में परेशानी
– अवसाद से पीड़ित होना
– संवाद स्थापित करने व बात करने में दिक्कत होना
– व्यवहार में बदलाव आना
– खाने की चीज निगलने में दिक्कत होना
– निर्णय लेने की क्षमता का प्रभावित होना

Hindi News / Miscellenous India / अटल हेल्‍थ अपडेट: जानिए, किन बीमारियों से जूझ रहे हैं एम्‍स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी?

ट्रेंडिंग वीडियो