बताते चलें कि लड़के की इस बेवकूफी का एक वीडियो एक उसका बकलोल दोस्त रिकॉर्ड कर रहा था। लड़का ट्रेन के आने से पहले ही पटरियों पर जाकर लेट गया, तभी सनसनाती गति से आ रही ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र गई। हालांकि सनकी लड़के को एक खंरोच तक नहीं आई और वो खड़ा होकर जश्न मनाने लगा जैसे खुदा ने उसे कश्मीर से उठाकर सीधे जन्नत भेज दिया हो। बकलोल कश्मीरी लड़के का यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग लड़के को गाली देने से नहीं चूक रहे हैं। अब तो भगवान ही जानें कि कश्मीर के इस नौजवान को पटरी पर सोने का इतना घटिया आईडिया किसने दिया।
गौरतलब है कि वीडियो में जिस रेलवे का आप देख रहे हैं, वो कश्मीर का है। यह लाइन जम्मू को बारामूला से जोड़ती है। कश्मीर घाटी में रेल पहुंचाना भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 345 किमी लंबी इस जम्मू-बारामूला लाइन को जुलाई 2014 में जनता के लिए शुरु कर दिया गया था। कश्मीर घाटियों में बनी यह जम्मू-बारामूला सिंगल लाइन है। एक ही लाइन पर ट्रेनों का अप-डाउन दोनों होता है। बताते चलें कि यह लाइन भारतीय रेलवे की उत्तर रेलवे के अधिकार में है।