scriptवीडियो: पलक झपकते पागल हो गया ये कश्मीरी, ट्रेन के नीचे सो गया और फिर वही हुआ जिसका डर था | kashmiri youth dangerous stunt under train | Patrika News
विविध भारत

वीडियो: पलक झपकते पागल हो गया ये कश्मीरी, ट्रेन के नीचे सो गया और फिर वही हुआ जिसका डर था

हालांकि सनकी लड़के को एक खंरोच तक नहीं आई और वो खड़ा होकर जश्न मनाने लगा जैसे खुदा ने उसे कश्मीर से उठाकर सीधे जन्नत भेज दिया हो।

Jan 25, 2018 / 02:48 pm

Sunil Chaurasia

kashmiri
नई दिल्ली। पृथ्वी पर भी स्वर्ग बसता है, वो भी हमारे कश्मीर में। ये बात तो सभी जानते हैं, लेकिन स्वर्ग में ऐसे लोग कतई रहने लायक नहीं हैं जो अपनी यहां की गरिमा को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। एक तो पहले से ही हम पत्थरबाज़ों से परेशान हैं, ऊपर से ऐसे नमूनों की भी कोई कमी नहीं हैं जो अपनी वर्ल्ड क्लास बेवकूफी को बहादुरी समझते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक बेहद बकलोल कश्मीरी लड़के की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में ये बकलोल लड़का सामने से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रेन के नीचे लेट गया।
बताते चलें कि लड़के की इस बेवकूफी का एक वीडियो एक उसका बकलोल दोस्त रिकॉर्ड कर रहा था। लड़का ट्रेन के आने से पहले ही पटरियों पर जाकर लेट गया, तभी सनसनाती गति से आ रही ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र गई। हालांकि सनकी लड़के को एक खंरोच तक नहीं आई और वो खड़ा होकर जश्न मनाने लगा जैसे खुदा ने उसे कश्मीर से उठाकर सीधे जन्नत भेज दिया हो। बकलोल कश्मीरी लड़के का यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग लड़के को गाली देने से नहीं चूक रहे हैं। अब तो भगवान ही जानें कि कश्मीर के इस नौजवान को पटरी पर सोने का इतना घटिया आईडिया किसने दिया।
गौरतलब है कि वीडियो में जिस रेलवे का आप देख रहे हैं, वो कश्मीर का है। यह लाइन जम्मू को बारामूला से जोड़ती है। कश्मीर घाटी में रेल पहुंचाना भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 345 किमी लंबी इस जम्मू-बारामूला लाइन को जुलाई 2014 में जनता के लिए शुरु कर दिया गया था। कश्मीर घाटियों में बनी यह जम्मू-बारामूला सिंगल लाइन है। एक ही लाइन पर ट्रेनों का अप-डाउन दोनों होता है। बताते चलें कि यह लाइन भारतीय रेलवे की उत्तर रेलवे के अधिकार में है।

Hindi News / Miscellenous India / वीडियो: पलक झपकते पागल हो गया ये कश्मीरी, ट्रेन के नीचे सो गया और फिर वही हुआ जिसका डर था

ट्रेंडिंग वीडियो