कर्नाटक में ग्राम पंचायत के पहले चरण का मतदान शुरू
नई दिल्ली। देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक ( Karnataka ) में ग्राम पंचायत चुनाव ( Gram Panchayat Election ) के पहले चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है। हालांकि मतदान की शुरुआत थोड़ी धीमी दिखाई दे रही है। लोगों में मतदान को लेकर अब तक कम रुचि देखने को मिली है। पहले चरण के 7 तालुकाओं में हो रहे मतदान को लेकर कम रुचि की वजह ठंड को माना जा रहा है।
सर्दी ज्यादा होने की वजह से सुबह कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकले हैं। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदान का भी बढ़ेगा। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बेलगावी, खानपुर, बैल्हंगल, कित्तूर, गोकक, मुदलगी और हुक्केरी में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं।