लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जनसभाओं को करेंगे संबोधित
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला भाजपा में शामिल, अल्पेश ठाकोर ने की कांग्रेस छोड़ने की घोषणा
इससे पहले 30 मार्च को भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी शुरू हुई थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार शनिवार लगभग रात आठ बजे पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के मोर्टार से गोले दागकर और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर पुंछ जिले के मनकोटे और कृष्णाघाटी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
दिल्ली: उत्तम नगर में कपड़े के शोरूम में लगी आग, मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां
आपको बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासकर पुलवामा हमले और उसके जवाब में भारतीय वायु सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद इन मामलों में बढ़त देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो नियंत्रण रेखा पर फायरिंग का मतलब भारतीय जवानों को उकसाने और सीमा पार से आतंकी घुसपैठ से जुड़ा है।